धनबाद: जिले में अपराधियों ने एक घर में घुसकर हथियार के बल पर लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. नकाबपोश अपराधियों ने घर के लोगों के साथ मारपीट भी की. लूटकांड में करीब आधा दर्जन अपराधी शामिल थे. इस दौरान अपराधी लाखों रुपये के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गये. पुलिस रात से ही मामले की जांच कर रही है.
बंधक बनाकर डकैतीःघटना बलियापुर थाना क्षेत्र की है. जहां सिंदूरपुर स्थित बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर के आवास पर शाम करीब 7 बजे नकाबपोश अपराधियों ने दस्तक दी. बेंगू ठाकुर के बेटे राजेश मुखर्जी ने बताया कि अपराधियों ने दरवाजा खटखटाया. इसके बाद उनकी पत्नी झूमा मुखर्जी ने दरवाजा खोला. पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला. अपराधियों ने उन्हें बंधक बना लिया. इससे वह चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर बेंगू ठाकुर, उनकी पत्नी भारती और राजेश मुखर्जी दरवाजे की ओर दौड़े. अपराधियों ने इन तीनों को भी हथियार के बल पर बंधक बना लिया और उनकी पिटाई करते हुए सभी के हाथ-पैर गमछे व अन्य कपड़ों से बांध दिये. अपराधी पांच करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे.
पांच करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे अपराधीःराजेश मुखर्जी ने बताया कि अपराधियों को सूचना मिली थी कि घर में पांच करोड़ रुपये मौजूद हैं. जिसके चलते अपराधी जान से मारने की धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे. उन्होंने अपराधियों से कहा कि इतना पैसा कहां से लाएंगे. इसके बाद अपराधी खुद ही घर में पैसे ढूंढने लगे. उन्होंने तीन आलमारियां और बक्से तोड़ दिए. साथ ही कई सामानों को इधर-उधर फेंक दिया. अपराधियों ने 12 भर सोने के आभूषण और एक लाख रुपये नगद लूट लिये. अपराधियों ने कहा कि वे छोटे सरकार प्रिंस खान के आदमी हैं.