लखनऊ : उत्तर प्रदेश से मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे कुख्यात माफिया के गैंग सफाया करने के बाद अब यूपी पुलिस के सामने वो छोटे-छोटे गैंग चुनौती बन कर उभर रहे हैं, जो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने गैंग का विस्तार कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लखनऊ पुलिस ने ऐसे ही 12 गैंग का पता लगाया है, जो लूट, चोरी, फिरौती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आइये जानते हैं वो कौन-कौन से गैंग हैं और कैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपने गैंग को बढ़ा रहे हैं?
लखनऊ पुलिस की प्रवक्ता डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि, बीते कुछ माह में लखनऊ पुलिस की सोशल मीडिया टीम अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नजर बनाए रखे हुए थी. इस दौरान टीम ने कई ऐसे अकाउंट्स और ग्रुप को चिन्हित किया है, जिसमें कुछ लोग गैंग ऑपरेट कर रहे हैं. इस ग्रुप में शामिल अधिकांश लोग बड़े-बड़े माफिया और अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फाॅलो करते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर अवैध हथियारों का प्रदर्शन भी करते हैं, जिससे उनका खौफ बना रहे. हमारी टीम ऐसे गैंग पर अब कार्रवाई करने में जुट गई है.
इस गैंग से जुड़े सैकड़ों युवा :राजधानी के कृष्णानगर, आलमबाग, आशियाना और कैंट इलाके में एक्टिव 'किंग ऑफ लखनऊ गैंग' सैकड़ों युवाओं को अपने साथ जोड़े हुए है. आरोप है कि यह गैंग दहशत फैलाता है. तीन वर्ष पहले इस गैंग ने बमबाजी कर अपने गैंग को सार्वजनिक किया था. इसके बाद से वसूली को लेकर कई बार यह गैंग बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है.
लखनऊ के उत्तरी इलाके में इस गैंग का खौफ :लखनऊ के उत्तरी इलाके में टीम 'चेतन गैंग' ने अपना विस्तार किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में ये युवाओं को अपने साथ जोड़ता है. आरोप है कि ये गैंग वसूली, सुपारी लेकर काम करता है. इसके अलावा दबंगों के इशारे में जमीन खाली करवाने का भी काम इस गैंग के लड़के करते हैं.
इस गैंग की भी है दहशत :लखनऊ के उत्तर इलाके में एक्टिव 'लाला गैंग' कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है. आरोप है कि हाल ही में इस गैंग ने अपने ही पूर्व सदस्य की सारेराह चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी. यह गैंग भी वसूली, जमीन खाली करवाने और पैसों के लिए हत्या करने का काम करता है.