लातेहार:जिले के तुबेद कोलियरी के कांटाघर के पास शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग की घटना में कोलियरी के एक कर्मी के हाथ में गोली लग गई. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
दरअसल, शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधी कोलियरी के कांटाघर के पास पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई फायरिंग की घटना से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. कर्मियों ने बताया कि भागने के दौरान कांटाघर के कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक साव के पैर में गोली लग गई. इस दौरान करीब 5 बार फायरिंग करने के बाद अपराधियों ने वहां पर्चा फेंका और वहां से फरार हो गए.
इधर, घटना के बाद घायल को लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
घटनास्थल पर मिले पर्चे
गोलीबारी के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा. पर्चा एसजी जगुआर नामक संगठन के नाम से छोड़ा गया था. हालांकि लातेहार जिले में अब तक ऐसे किसी संगठन का नाम चर्चा में नहीं आया था. इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने फिरौती वसूलने के लिए इस तरह का संगठन बनाया होगा. इधर, पुलिस की टीम ने पर्चा जब्त कर लिया है.