हाथरस : गेट कोतवाली क्षेत्र में मारुति के सर्विस सेंटर से बदमाश दो कारें और स्पेयर पार्ट्स लूटकर ले गए. इससे पहले बदमाशों ने वहां मौजूद दो गार्डों के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया. इसकी सूचना पर बुधवार को एसपी सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.
अलीगढ़ रोड पर मारुति का सर्विस सेंटर है. मंगलवार की रात तीन-चार की संख्या में बदमाश पेड़ के सहारे सर्विस सेंटर के अंदर कूदे. इसके बाद बदमाशों ने मौजूद दो गार्डों को बंधक बनाकर पीटा. बदमाश सर्विस सेंटर से स्पेयर पार्ट्स और दो लग्जरी कारें लूटकर फरार हो गए. सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो पुलिस के तमाम अधिकारी छानबीन करने पहुंचे. पुलिस को बंधक बनाए गए गार्डों शिव नारायण और राघवेंद्र ने बताया कि बदमाशों ने उनके साथ पहले मारपीट की, इसके लूट की वारदात को अंजाम दिया.