दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के ब्रह्मपुरी में बंदूक की नोक पर शॉपिंग स्टोर में लूट, सामने आया घटना का VIDEO - Delhi Robbery Case

LOOT IN DELHI: दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके के एक शॉपिंग स्टोर में बंदूक की नोक पर बदमाशों ने शॉपिंग स्टोर में लूटपाट की. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.

दिल्ली में बंदूक की नोक पर शॉपिंग स्टोर में लूट
दिल्ली में बंदूक की नोक पर शॉपिंग स्टोर में लूट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2024, 3:31 PM IST

दिल्ली में बंदूक की नोक पर शॉपिंग स्टोर में लूट (etv bharat)

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके के एक शॉपिंग स्टोर में हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के वक्त स्टोर में बच्चे और महिलाएं भी मौजूद थी. लूट की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने शॉपिंग स्टोर में लूटपाट करने से पहले और बाद में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया था.

पीड़ित मोहसिन खान ने बताया कि वह ब्रह्मपुरी के गली नंबर 9 में अल्फा मिली मॉल के नाम से शॉपिंग स्टोर चलाते है. गुरुवार रात तक़रीबन 10 बजे दो बदमाश उनके स्टोर पर पहुचें उनकी हरकतों को देखकर पहले लगा कि वह वीडियो ब्लॉगिंग करने आए हैं. लेकिन उन्होंने हथियार निकाल लिया और बंदूक के बल पर कैश काउंटर पर रखा एक लाख रूपये लूटकर फरार हो गए.

मोहसिन ने बताया कि भाग रहे बदमाशों का उन्होंने पीछा किया तो बदमाश के हाथों से लूटा गया पैसा गली में गिर गया, लेकिन जब उन्होंने पैसा उठाने की कोशिश की तो बदमाशो ने दोबारा उन पर बंदूक तान दी और पैसा उठाकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात स्टोर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है.

पीड़ित का कहना है कि उनकी स्टोर में लूटपाट करने से पहले बदमाशों ने इलाके में ही एक स्कूटी की लूट की थी, स्कूटी लूटने के बाद वह उनकी स्टोर पर पहुचे. स्टोर में लूटपाट के बाद इलाके के ही क्लीनक में लूटपाट की, क्लीनिक में लूटपाट के बाद वह स्कूटी छोड़कर पैदल भागे, कुछ दूर जाने के बाद वह एक बाइक सवार से बाइक लूट कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details