रामगढ़:जिले के पतरातू रेलवे फाटक के निकट रेल ओवरब्रिज कंस्ट्रक्शन साईट पर निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन पर बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. साथ ही अपराधियों ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के नाम का पर्चा भी फेंका, जिसमें बिना इजाजत काम नहीं करने की चेतावनी दी गई थी. घटना की सूचना पर पतरातू एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई है.
दरअसल, पतरातू थाना क्षेत्र में भुरकुंडा-सौंदा बस्ती-पतरातू मुख्य मार्ग पर रेलवे फाटक के निकट रेल ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है. यह काम एक निजी कॉन्ट्रैक्टर के द्वारा कराया जा रहा है. इस दौरान देर शाम दो बाइक सवार अपराधी निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन पर दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गए. साथ ही अपराधियों ने एक पर्चा भी फेंका, जिसमें अमन श्रीवास्तव गिरोह को मैनेज करने अन्यथा काम को बंद करने की चेतावनी दी है. गोलीबारी की घटना के बाद निर्माणाधीन स्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
घटना की जानकारी के बाद पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातु एसडीपीओ पवन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. इस दौरान घटनास्थल पर से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया. साथ ही निर्माण स्थल पर मौजूद कंपनी के कर्मचारियों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली.