झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों ने की घर में घुसकर युवक की हत्या, चाकू से किए ताबड़तोड़ कई वार - घर में घुस कर हत्या

Murder in Lohardaga. लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र के नदिया करचा टोली गांव में दो अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी. युवक के शरीर में चाकू से कई वार किए गए हैं. जिससे मौके पर ही युवक मौत हो गई. अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग हैरान हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Murder in Lohardaga
Murder in Lohardaga

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 5:51 PM IST

लोहरदगा में हत्या

लोहरदगा: जिले में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में अपराधियों ने एक युवक की चाकू से कई बार वारकर हत्या कर दी. घटना लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और अपराधियों की धर पकड़ को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी रही है. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. हत्या की पुष्टि करते हुए लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने कहा है कि फिलहाल हत्या पीछे की वजह साफ नहीं है, लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

घटना के समय घर में मौजूद था युवक:लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के नदिया करचा टोली गांव में बुधवार को दो अज्ञात हमलाव एक ऑटो चालक के घर में घुसे और उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी. ऑटो चालक का नाम सचित उरांव है और वह नदिया करचा टोली में रहता था. पुलिस के अनुसार हमलावरों ने सचित उरांव पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा वार किए. जिससे मौके पर ही सचित की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

घटना के समय घर में मौजूद सचित की पत्नी ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उसे पर भी हमला कर दिया. जिससे सचित की पत्नी भी घायल हो गईं. सचित को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर इलाज चिकित्सकों ने सचित को मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Last Updated : Jan 31, 2024, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details