झारखंड

jharkhand

बीसीसीएल कोलियरी सबस्टेशन पर अपराधियों ने बोला धावा, कर्मियों को बंधक बना लूट लिए लाखों के केबल - Attack on BCCL colliery substation

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

धनबाद में बीसीसीएल कोलियरी सबस्टेशन पर अपराधियों ने हमला कर लाखों के केबल लूट लिए. इस दौरान उन्होंने मजदूरों को बंधक भी बना लिया. कर्मियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Attack on BCCL colliery substation
बीसीसीएल कोलियरी सबस्टेशन (Etv Bharat)

धनबाद: जिले में बीसीसीएल वर्कशॉप, पावर हाउस में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी देर रात आकर महंगे सामान लूटकर भाग जा रहे हैं. लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी बीसीसीएल सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं बरत रही है. ताजा मामला रविवार देर रात का है. जहां 50 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

घटना रामकनाली ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 04 रामकनाली विद्युत सबस्टेशन की है, जहां अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. करीब 50 की संख्या में अपराधियों ने सबस्टेशन में घुसकर करीब 300 फीट केबल लूट ली. इस दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मी समेत पांच कर्मचारियों को बंधक भी बनाया. एक ओर जहां घटना से प्रबंधन की फजीहत हुई है, वहीं दूसरी ओर आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से प्रबंधन की कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे हैं. मामले में प्रबंधन ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है.

घटना की जानकारी देते मजदूर संघ के प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद (Etv Bharat)

वहीं स्थानीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद राजा ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. साथ ही पूरी घटना में प्रबंधन से ठोस कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस कोलियरी में केबल चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं. इस कोलियरी से उत्पादन बंद कर दिया गया है. हालांकि, श्रमिकों की कॉलोनियों में बिजली और पानी की आपूर्ति हो रही है. यही कारण है कि प्रबंधन इस कोलियरी और इसके श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह लापरवाह है. कोलियरी के अस्तित्व को खतरा बताते हुए प्रबंधन से ऐसी घटनाओं के संबंध में ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया गया है.

वहीं इस घटना को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. ओपी प्रभारी मंगल कुजूर ने बताया कि बीसीसीएल की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details