पलामूःपुलिस के स्पेशल ड्राइव में 110 अपराधी और नक्सली पकड़े गए हैं. गिरफ्तार अपराधी और नक्सली वर्षों से फरार थे. पलामू पुलिस ने सात दिनों का स्पेशल ड्राइव शुरू किया है. जिसमें गंभीर अपराध और नक्सल मामलों में 110 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ कोर्ट से लंबे वक्त से वारंट जारी था और आरोपी फरार चल रहे थे.
कार्रवाई के लिए सभी थानों में स्पेशल टीम गठित
पलामू पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र में एक स्पेशल टीम का गठन किया है. जिसका नेतृत्व खुद थाना प्रभारी कर रहे हैं. इस छापेमारी में पिछले छह दिनों में 110 आरोपी पकड़े गए हैं. जिसमें चार अगस्त को 15, पांच अगस्त को 23, छह अगस्त को 25, सात अगस्त को छह, आठ अगस्त को 20, नौ अगस्त को 12 और 10 अगस्त को नौ अपराधी और नक्सली पकड़े गए हैं.
एसपी ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि
इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. पिछले सात दिनों से स्पेशल ड्राइव चल रहा है. जिसमें कुल 110 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. स्पेशल ड्राइव की मॉनिटरिंग की जा रही है और थाना प्रभारी खुद से छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अभियान चला रही है.