चित्तौड़गढ़: मादक पदार्थों की तस्करी में 12 प्रकरणों सहित 16 मामलों में फरार वांछित आरोपी श्रीराम सुथार को पुलिस ने दबोच लिया है. 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश श्रीराम सुथार को बस्सी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था. वह जिला स्तर के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है. पुलिस पूर्व में श्रीराम सुथार की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति फ्रिज करवा चुकी है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के बस्सी थाना व अन्य थानों सहित राजस्थान एवं हरियाणा के कई जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी में 16 मामलों सहित 21 आपराधिक मामलों में लिप्त श्रीराम सुथार बाड़मेर के बालोतरा से 2021 से पैरोल से फरार चल रहा था. उसके बाद 12 प्रकरणों में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए उसके खिलाफ कुल 16 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें सभी में वांछित था.