जयपुर.पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश राकेश यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हालांकि, इस दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश के एक पैर में गोली लग गई. उसे उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल, जयपुर के विद्याधर नगर और सीकर में फायरिंग की दो वारदातों में वांछित बदमाश राकेश यादव के दिल्ली से जयपुर लाया जा रहा था. दिल्ली से जयपुर लाते समय दौलतपुरा के पास राकेश यादव ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो भी वह नहीं रुका. इस दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश के एक पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस टीम ने उसे पकड़कर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
जयपुर और सीकर में की थी फायरिंग :डीसीपी (जयपुर उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर के विद्याधर नगर में ज्वैलर पर फायरिंग के मामले में राकेश यादव वांछित था. जयपुर में फायरिंग के बाद उसने सीकर में भी फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. उस पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया था. दिल्ली से जयपुर लाने के दौरान बदमाश राकेश ने भागने का प्रयास किया और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया.