उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO प्लास्टिक की पिस्टल लेकर दुकानदार को लूटने पहुंच गए दो बदमाश, भिड़ गया व्यवसायी; एक भागा, दूसरा गिरफ्तार - Shopkeeper caught criminal - SHOPKEEPER CAUGHT CRIMINAL

बस्ती के बरदहिया बड़ेरिया बुजुर्ग चौराहे पर दो बदमाश प्लास्टिक की पिस्टल लेकर दुकानदार को लूटने पहुंच गए. हालांकि दुकानदार उनसे भिड़ गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 7:27 PM IST

प्लास्टिक की पिस्टल लेकर दुकानदार को लूटने पहुंचा बदमाश गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

बस्ती :पुरानी बस्ती क्षेत्र के बरदहिया बड़ेरिया बुजुर्ग चौराहे पर दो बदमाश प्लास्टिक की पिस्टल लेकर दुकानदार को लूटने पहुंच गए. बदमाशों को लगा कि दुकानदार उनसे डर जाएगा और वे लूट को बड़े आराम से अंजाम देकर चलते बनेंगे. लेकिन हुआ इसका उल्टा. दुकानदार बदमाशों से भिड़ गया. आखिरकार दुकानदार ही भारी पड़ा और एक बदमाश मौके की नजाकत को देखते हुए भाग निकला. जबकि दूसरा पकड़ा गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.

चौराहे पर हनुमान प्रसाद चौहान बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है. दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार दो बदमाश दुकान पर पहुंचे. उस वक्त दुकान मालिक अकेले था. दुकान के अंदर घुसे बदमाशों में एक ने हेलमेट पहने था, जबकि दूसरे ने गमछे से मुंह ढक रखा था. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अंदर आते ही एक बदमाश दुकानदार से हाथापाई करने लगता है. एक बदमाश ने व्यवसायी को डराने के लिए तमंचा निकालकर काउंटर पर रख दिया. दोनों मिलकर दुकानदार से मारपीट करने लगे. कुछ देर बाद दुकानदार ही भारी पड़ने लगा. उसने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों से लगातार जूझता रहा. इस बीच शोरशराबा हुआ तो एक बदमाश धीरे से निकल गया, जबकि दूसरे को दुकानदार ने पकड़े रखा. दोनों देर तक गुथमगुत्था रहे.

इधर तब तक आसपास के लोग भी बाहर आकर खड़े हो गए. हनुमान चौहान ने दूसरे बदमाश को पकड़े रखा. लोगों ने उस पर काबू कर लिया. पकड़े गए बदमाश की पहचान जौनपुर निवासी प्रदीप यादव के रूप में हुई है, जो शहर के मालीटोला में किराये पर रहता है. सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि वह अपराधी किस्म का व्यक्ति है. वह लूट के मकसद से एक दुकान में पहुंचा था. लुटेरे के पास से एक नकली पिस्टल, सोने की चैन और लाल मिर्च पाउडर बरामद किया गया है.

दुकानदार का कहना है कि बदमाश ने आते ही कहा कि तुम रहीम भाई को नहीं जानते. उसका फोन भी नहीं उठा रहे हो, जबकि उसके पास ऐसा कोई फोन आया ही नहीं था. फिलहाल पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने अपराधी प्रदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : बस्ती में इंजेक्शन के बाद 100 प्रसूताओं की तबीयत बिगड़ी; महिला अस्पताल में अफरा-तफरी, डाॅक्टर गायब - Basti Women Hospital

ABOUT THE AUTHOR

...view details