बस्ती :पुरानी बस्ती क्षेत्र के बरदहिया बड़ेरिया बुजुर्ग चौराहे पर दो बदमाश प्लास्टिक की पिस्टल लेकर दुकानदार को लूटने पहुंच गए. बदमाशों को लगा कि दुकानदार उनसे डर जाएगा और वे लूट को बड़े आराम से अंजाम देकर चलते बनेंगे. लेकिन हुआ इसका उल्टा. दुकानदार बदमाशों से भिड़ गया. आखिरकार दुकानदार ही भारी पड़ा और एक बदमाश मौके की नजाकत को देखते हुए भाग निकला. जबकि दूसरा पकड़ा गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.
चौराहे पर हनुमान प्रसाद चौहान बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है. दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार दो बदमाश दुकान पर पहुंचे. उस वक्त दुकान मालिक अकेले था. दुकान के अंदर घुसे बदमाशों में एक ने हेलमेट पहने था, जबकि दूसरे ने गमछे से मुंह ढक रखा था. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अंदर आते ही एक बदमाश दुकानदार से हाथापाई करने लगता है. एक बदमाश ने व्यवसायी को डराने के लिए तमंचा निकालकर काउंटर पर रख दिया. दोनों मिलकर दुकानदार से मारपीट करने लगे. कुछ देर बाद दुकानदार ही भारी पड़ने लगा. उसने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों से लगातार जूझता रहा. इस बीच शोरशराबा हुआ तो एक बदमाश धीरे से निकल गया, जबकि दूसरे को दुकानदार ने पकड़े रखा. दोनों देर तक गुथमगुत्था रहे.