झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

लातेहार में अपराधियों ने गोली मारकर की एक व्यक्ति की हत्या, मृतक ओझा-गुणी का करता था काम - Murder in Latehar

लातेहार के बालूमाथ में अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

MURDER IN LATEHAR
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेमपुर लोहसिंघना गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रामकुमार ठाकुर के रूप में हुई है. मृतक हेमपुर गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि मृतक ओझा गुणी का भी काम करता था.

ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार की रात रामकुमार ठाकुर अपने घर में था. इसी बीच मोटरसाइकिल सवार कुछ लोग उसके घर के समीप आये और उसे घर से बाहर बुलाया. घर से बाहर आने के बाद उसे घर से थोड़ी दूर ले जाकर गोली मार दी. जब तक घरवाले कुछ समझ पाते अपराधी वहां से भाग चुके थे. इधर, गोली लगने से रामकुमार ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गयी.

घटना की जानकारी देती मृतक की बेटी (ईटीवी भारत)

ओझा गुणी का काम करता था रामकुमार ठाकुर

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक रामकुमार ठाकुर ओझा गुणी का भी काम करता था. हालांकि, उसकी हत्या किसने और क्यों की, यह कोई नहीं समझ पा रहा है. ग्रामीण भी इस संबंध में कुछ भी खुलकर बताने से परहेज कर रहे हैं. वहीं मृतक की बेटी का कहना है कि यह वारदात नक्सलियों ने अंजाम दिया है. उन्हें दो दिन पहले ही धमकी मिली थी.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम

इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस टीम को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. इस संबंध में पूछे जाने पर बालूमाथ डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पुलिस टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर सर्च अभियान भी शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह में सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Dead body found

घर के पास के कुएं में मिला मां-बेटी का शव, हत्या-आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस - mother daughter Dead body found

सिंह मेंशन समर्थक बुधन मंडल की गोली मारकर हत्या, धनबाद के पूर्व सांसद का भतीजा गिरफ्तार, तीन लोग अब भी फरार - Murder in Dhanbad

ABOUT THE AUTHOR

...view details