बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मोबाइल कारोबारी की हत्या, घर लौटने के दौरान मारी गोली - Murder In Patna - MURDER IN PATNA

पटना में बेखौफ अपराधियों ने मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

Murder In Patna
पटना में कारोबारी की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 10:40 AM IST

पटना:राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. बीती देर दानापुर के आरपीएस मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद फायरिंग करते हुए मजे से पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए. मृतक की पहचान विक्रम थाना क्षेत्र के रहने वाले कमल किशोर उर्फ कारू सिंह के 24 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में की गई है.

दुकान से घर लौटने के दौरान मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करण कुमार रोज की तरह शुक्रवार रात दुकान बंदकर अपने स्टाफ को उसके घर छोड़ने के लिए बाइक से सगुना मोड़ जा रहे थे. उसी दौरान आरपीएस स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उनको गोली मार दी. करण को तीन गोली लगी है. वहीं, गोली लगते ही वह सड़क पर बाइक सहित गिर पड़े.

गोली लगने से कारोबारी की मौत:गोली लगने के बाद दुकान स्टाफ आदित्य ने करण के परिजनों को और डायल 112 की टीम को भी इस घटना की सूचना दी. सूचना पाकर डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और करण को सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

"भाई रोज की तरह कल रात्रि करीब 10 बजे गोला रोड स्थित अनमोल नामक मोबाइल दुकान बंदकर अपने स्टाफ के साथ लौट रहे थे. हमेशा वह अपने दुकान स्टाफ आदित्य को सगुना मोड़ स्थित उसके घर छोड़कर अपने डीपीएस मोड़ स्थित अपने फ्लैट पर जा रहे थे. रात को दुकान स्टाफ आदित्य ने कॉल कर बताया कि एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अचानक आकर भाई पर गोली चला दी. अपराधियों ने भाई को तीन गोली मारी है."- अर्जुन कुमार, मृतक के भाई

क्या बोले सिटी एसपी?: वहीं, सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आरएस ने कहा कि रात्रि 10 बजे के करीब दानापुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ स्थित बेली ग्रैंड होटल के पास बाइक सवार अपराधियों ने करण नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है.

"इस मामले की जांच दानापुर एएसपी दीक्षा भावरे को सौंपी गई है. जल्द ही अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल इस मामले में पुलिस तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है."- सरथ आरएस, सिटी एसपी, पटना (पश्चिम)

ये भी पढ़ें:24 घंटे में 2 RJD नेताओं को मारी गोली - RJD leader shot in Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details