ग्रेटर नोएडा : दादरी पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अवैध पिस्तौल और मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं. आरोपी चार माह से फरार था, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि टीम को दतावली गांव के पास अंसल बिल्डर की साइट पर बंद मकान में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली थी. इसके बाद गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 25000 के इनामी जावेद उर्फ जावर को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी मूल रूप से दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे के मोहल्ला खिरजा खानी का रहने वाला है. मौके से सात अवैध तमंचे 315, एक तमंचा 12 बोर, एक अद्धा 12 बोर, एक पौनी 12 बोर, एक आधा बना तमंचा 315, एक लोहा गरम करने की भट्टी, एक कोयला डालने की कलछी, संडासी, रेती, छेनी, सुम्मी, हथौड़े, फुकनी, प्लस व पेंचकस सहित अन्य अवैध हथियार बनाने का सामान और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.