नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक कुख्यात बदमाश को बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई. आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है. फिलहाल आरोपी का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान अजय के रूप में हुई है. शातिर बदमाश पहले भी करीबन तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
यह बड़ी सफलता क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पंकज ठाकरान की टीम के हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पंकज ठाकरान की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक कुख्यात बदमाश शाहबाद डेरी इलाके में आने वाला है. पुलिस ने सूचना के आधार पर शाहबाद डेरी इलाके के खेड़ा खुर्द इलाके में जाल बिछाया.
सूचना के आधार पर जैसे ही बदमाश बाइक पर सवार होकर इलाके में पहुंचा, तो वहां पहले से ही तैनात पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया,लेकिन बदमाश ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि जवाबी कार्यवाही में क्राइम ब्रांच की टीम ने भी बदमाश पर फायरिंग की. जिससे अभियुक्त अजय घायल हो गया.