पटनाःबिहार के पटना में एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी अजय राय ढेर हो गया. पटना एसटीएफ ने शुक्रवार की रात यह कार्रवाई की. इस कार्रवाई की पुष्टि पटना एसटीएफ डीआईजी विवेकानंद ने की है. हालांकि अजय राय की मौत की पुष्टि नहीं की है, क्योंकि घटना देर रात की है. गोली लगने के बाद उसे रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है.
पुलिस पर की फायरिंगः डीआईजी ने बताया कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में कुछ अपराधियों के छिपे होने की सूचन थी. इसी के आधार पर एसटीएफ की टीम पहुंची. जैसे ही टीम पहुंची ही अपराधियों के द्वारा फायरिंग कर दी गयी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. दोनों ओर से करीब 12 राउंट गोली चली है. एक अफसर घायल हुए हैं. अपराधियों में से एक को गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है. विशेष जानकारी छानबीन के बाद दी जाएगी.
"गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम पहुंची तो अपराधियों की ओर से फायरिंग की गयी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी फायरिंग की. दोनों ओर से करीब 12 राउंट फायरिंग हुई है. हमारे एक अफसर घायल हैं. अजय राय को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-विवेकानंद, डीआईजी, एसटीएफ