बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में देवर ने भाभी को मारी गोली, संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद - आरा में देवर ने भाभी को मारी गोली

Firing In Arrah: आरा में युवक ने अपने ही बड़े भाई और भाभी पर फायरिंग कर दी. इस अपराध में आरोपी ने अपने साले का भी साथ लिया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, इस गोलीबारी में युवक की भाभी बुरी तरह जख्मी हो गई है.

Firing In Arrah
आरा में देवर ने भाभी को मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 1:14 PM IST

आरा: बिहार में संपत्ति विवाद को लेकर होने वाले अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन अलग-अलग जिलों में संपत्ति और जमीन को लेकर हो रहे विवाद में हत्या, गोलीबारी जैसी घटनाए सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के भोजपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां आरा में युवक ने अपनी भाभी पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया है.

गोलीबारी में भाभी बुरी तरह जख्मी: मिली जानकारी के अनुसार, आरा में संपत्ति हड़पने की लालच में एक देवर ने अपने साले के साथ मिलकर घर में सो रही भाभी और बड़े भाई पर जानलेवा हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जहां इस गोलीबारी में भाभी बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे परिजनों द्वारा गंभीर स्थिति में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार देर रात जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव की है.

भाई ने बक्से के नीचे छिपकर बचाई जान:वहीं, इस गोलीबारी में जख्मी महिला के पति ने किसी तरह बक्से के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई. बाद में उसके हल्ला करने से आरोपी मौके से भाग निकले. घायल महिला खेड़ी गांव निवासी जयराम यादव की 40 वर्षीय पत्नी सबिता देवी है. जिसके बाएं साइड में दो गोली लगी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

घर में पति के साथ सोई हुई थी:घायल सबिता देवी की मानें तो वो अपने पति जयराम यादव के साथ घर में सोई हुई थी. इसी बीच उसका देवर श्रीराम यादव और उसका साला सुमन कुमार दीवार फांदकर घर में घुस आएं और दरवाजा खुलवाकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. वो जब तक कुछ समझ पाती तब-तब उसके सीने में गोली लग गई और वो बुरी तरह से जख्मी हो गई.

संपत्ति हड़पने की लालच में करता था मारपीट:महिला ने बताया कि उसका देवर श्रीराम यादव संपत्ति हड़पने की लालच में पहले भी मारपीट कर चुका है. वह अक्सर जान से मारने की धमकी भी देता था. ऐसे में आज उसके द्वारा गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया गया है.

"श्रीराम यादव और उसके साला सुमन कुमार ने जमीन को लेकर हुए विवाद में अपने बड़े भाई और भाभी पर जानलेवा हमला करते हुए 6 बार फायरिंग की. जिसमें दो गोली महिला को लगी है. वहीं, उसका पति ने किसी तरह बक्से के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई है. हम लोग गोली की आवाज और हो हल्ला सुनकर जब पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गए थे. जिसके बाद हम लोग घायल महिला को इलाज कराने के लिए अस्पताल लाएं हैं. साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी है." - जयकुमार सिंह, जख्मी महिला का भैसूर

इसे भी पढ़े- संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को मारी गोली, भाई की मौत, भाभी का चल रहा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details