रुड़की: हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शौकीन और शमशाद बताया है.
सत्यनारायण मंदिर के पास से दोनों आरोपी गिरफ्तार:बता दें कि 13 फरवरी को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बूडपुर जट गुरुकुल नारसन हाल निवासी नेहरू नगर की महिला ने रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि अज्ञात बाइक सवार बदमाश उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद घटना के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया. गठित की गई टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से चेक किया गया और नहर पटरी सत्यनारायण मंदिर के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.