ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, 5 से 7 जनवरी के बीच जमकर होगी बर्फबारी - UTTARAKHAND METEOROLOGICAL FORECAST

शुष्क ठंड से लोग परेशान, गर्म कपड़ों, रजाई गद्दों और अलाव से कर रहे सर्दी से बचाव

UTTARAKHAND METEOROLOGICAL FORECAST
उत्तराखंड मौसम समाचार (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2025, 10:20 AM IST

Updated : Jan 2, 2025, 12:13 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में मौसम फिर बदलने वाला है. 5 जनवरी से 7 जनवरी तक राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. आज से लेकर 4 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. 5 जनवरी से मौसम फिर अंगड़ाई लेगा और पहाड़ों पर बर्फबारी होगी.

उत्तराखंड में फिर बदलेगा वेदर: मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी से 7 जनवरी तक उत्तराखंड के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी जिलों में बर्फबारी होगी. उत्तरकाशी जिले में कुछ जगहों पर बर्फबारी होगी. इसके साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में बर्फबारी होगी.

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम (VIDEO- ETV Bharat)

शुष्क सर्दी से लोग परेशान: इधर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में नए साल के पहले दिन से ही कड़ाके की ठंड और शीत लहरों में लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. शीत लहरों के साथ सर्द हवाएं चल रही हैं. इस ठिठुरन वाली सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में पैक होने के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं. रामनगर और कालाढूंगी जैसे मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी शीत लहर का प्रकोप देखा जा रहा है.

ठंड में रजाई गद्दे और अलाव हैं सहारा: ठंड के साथ कोहरे का असर भी दिख रहा है. कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार में कमी आई है. रामनगर और उसके आसपास के तापमान में भी काफी गिरावट आ गयी है. रामनगर का न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

Uttarakhand Meteorological Forecast
उत्तराखंड में जोरदार सर्दी पड़ रही है (PHOTO- ETV BHARAT)

ठंड के चलते लोग मजबूरन घरों में कैद हैं. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारे ले रहे हैं. शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका ने जगह-जगह चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है. जहां पर आवाजाही ज्यादा होती है, वहां पर दुकान स्वामियों द्वारा भी रहागीरों के लिए अलाव जलाए गए हैं.

Uttarakhand Meteorological Forecast
जगह-जगह लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं (PHOTO- ETV BHARAT)
ये भी पढ़ें: ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन से मिलेगी आसमानी 'आफत' की सटीक जानकारी, बादल फटने पर भी करेंगे अलर्ट

रामनगर: उत्तराखंड में मौसम फिर बदलने वाला है. 5 जनवरी से 7 जनवरी तक राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. आज से लेकर 4 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. 5 जनवरी से मौसम फिर अंगड़ाई लेगा और पहाड़ों पर बर्फबारी होगी.

उत्तराखंड में फिर बदलेगा वेदर: मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी से 7 जनवरी तक उत्तराखंड के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी जिलों में बर्फबारी होगी. उत्तरकाशी जिले में कुछ जगहों पर बर्फबारी होगी. इसके साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में बर्फबारी होगी.

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम (VIDEO- ETV Bharat)

शुष्क सर्दी से लोग परेशान: इधर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में नए साल के पहले दिन से ही कड़ाके की ठंड और शीत लहरों में लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. शीत लहरों के साथ सर्द हवाएं चल रही हैं. इस ठिठुरन वाली सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में पैक होने के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं. रामनगर और कालाढूंगी जैसे मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी शीत लहर का प्रकोप देखा जा रहा है.

ठंड में रजाई गद्दे और अलाव हैं सहारा: ठंड के साथ कोहरे का असर भी दिख रहा है. कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार में कमी आई है. रामनगर और उसके आसपास के तापमान में भी काफी गिरावट आ गयी है. रामनगर का न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

Uttarakhand Meteorological Forecast
उत्तराखंड में जोरदार सर्दी पड़ रही है (PHOTO- ETV BHARAT)

ठंड के चलते लोग मजबूरन घरों में कैद हैं. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारे ले रहे हैं. शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका ने जगह-जगह चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है. जहां पर आवाजाही ज्यादा होती है, वहां पर दुकान स्वामियों द्वारा भी रहागीरों के लिए अलाव जलाए गए हैं.

Uttarakhand Meteorological Forecast
जगह-जगह लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं (PHOTO- ETV BHARAT)
ये भी पढ़ें: ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन से मिलेगी आसमानी 'आफत' की सटीक जानकारी, बादल फटने पर भी करेंगे अलर्ट
Last Updated : Jan 2, 2025, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.