ETV Bharat / bharat

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार, हरियाणा के 4 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल - ACCIDENT IN HARIDWAR

हरिद्वार में यात्रियों से भरी कार खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में रेवाड़ी, हरियाणा के रहने वाले 4 लोगों की जान चली गई.

Haridwar Accident
ट्रक से टकराई कार, हादसे में 4 की मौत (Source: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2025, 11:58 AM IST

Updated : Jan 2, 2025, 4:56 PM IST

हरिद्वार: हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां रेवाड़ी हरियाणा के चार यात्रियों की मौत हो गई. जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज एम्स में चल रहा है. दुर्घटना बहादराबाद थाने से पहले शनि देव मंदिर के नजदीक हुई. यहां रुड़की की ओर से आ रही यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. एक यात्री घायल हो गया.

बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि ये हादसा बीती देर रात हुआ. हादसे में 4 व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के नाम केहर सिंह पुत्र दलीप सिह उम्र 35 वर्ष, आदित्य पुत्र हवा सिंह उम्र 38 वर्ष, मनीष पुत्र बलवान उम्र 36 वर्ष, प्रकाश पुत्र रघुवीर उम्र 40 वर्ष है. जबकि घायल का नाम महिपाल पुत्र गयासिराम उम्र 40 वर्ष है ये सभी रेवाड़ी, हरियाणा के रहने वाले हैं.

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हादसा, 4 लोगों की मौत (SOURCE: ETV BHARAT)

वहीं ट्रक चालक का नाम फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर है. वह भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था. वह रास्ते में किसी काम के लिये रुका था जिस दौरान यह हादसा हुआ.

लक्सर में स्टोन क्रेशर में व्यक्ति मौत
वहीं लक्सर में स्टोन क्रेशर में कंक्रीट मटेरियल लेने गए एक व्यक्ति की मैटेरियल के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथोला गांव निवासी इरफान कंकरीट मैटेरियल लेने के लिए लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव स्थित एक स्टोन क्रेशर पर गया था. ट्रैक्टर ट्राली में जब कंकरीट मैटेरियल भरा जा रहा था तो बताया गया है कि इरफान ट्रैक्टर ट्राली के अंदर चढ़कर मटेरियल को फैला रहा था कि इसी बीच लोडर से जब ट्रैक्टर ट्राली में मटेरियल भरा जा रहा था तब चालक द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. जिस पर ट्रैक्टर ट्राली मे मटेरियल भरते समय इरफान मटेरियल के नीचे दब गया. इसके बाद इरफान के साथ आए लोगों ने जब उसकी तलाश की तो उसका कुछ पता नहीं चला सका. उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किये जाने पर उससे संपर्क नहीं हो सका. सभी जगह उसकी तलाश करने के बाद जब ट्रैक्टर ट्राली को पलट कर खाली किया गया तो उसके अंदर से उसका शव बरामद हुआ. हादसे की जानकारी मिलने पर भिक्कमपुर पुलिस मौके पर पहुंची. लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि हादसे में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथोला गांव निवासी इरफान की मौत हो गई है. तहरीर मिलने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

चीनी मिल के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत
इसके अलावा चीनी मिल कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत का भी मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा गांव निवासी मनजीत, चीनी मिल में काम करता था. वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर जा रहा था. इस दौरान जब वह खड़ंजा कुतुबपुर रेलवे फाटक के निकट पहुंचा. तभी वहां से गुजर रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई. मामले में मृतक की मां शिक्षा देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- मां पूर्णागिरि के भक्तों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, श्रद्धालुओं में मची चीख-पुकार

ये भी पढ़ें- अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, बरेली से जागेश्वर जा रही कार खाई में गिरी, कई घायल

ये भी पढ़ें- लक्सर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत

हरिद्वार: हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां रेवाड़ी हरियाणा के चार यात्रियों की मौत हो गई. जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज एम्स में चल रहा है. दुर्घटना बहादराबाद थाने से पहले शनि देव मंदिर के नजदीक हुई. यहां रुड़की की ओर से आ रही यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. एक यात्री घायल हो गया.

बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि ये हादसा बीती देर रात हुआ. हादसे में 4 व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के नाम केहर सिंह पुत्र दलीप सिह उम्र 35 वर्ष, आदित्य पुत्र हवा सिंह उम्र 38 वर्ष, मनीष पुत्र बलवान उम्र 36 वर्ष, प्रकाश पुत्र रघुवीर उम्र 40 वर्ष है. जबकि घायल का नाम महिपाल पुत्र गयासिराम उम्र 40 वर्ष है ये सभी रेवाड़ी, हरियाणा के रहने वाले हैं.

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हादसा, 4 लोगों की मौत (SOURCE: ETV BHARAT)

वहीं ट्रक चालक का नाम फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर है. वह भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था. वह रास्ते में किसी काम के लिये रुका था जिस दौरान यह हादसा हुआ.

लक्सर में स्टोन क्रेशर में व्यक्ति मौत
वहीं लक्सर में स्टोन क्रेशर में कंक्रीट मटेरियल लेने गए एक व्यक्ति की मैटेरियल के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथोला गांव निवासी इरफान कंकरीट मैटेरियल लेने के लिए लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव स्थित एक स्टोन क्रेशर पर गया था. ट्रैक्टर ट्राली में जब कंकरीट मैटेरियल भरा जा रहा था तो बताया गया है कि इरफान ट्रैक्टर ट्राली के अंदर चढ़कर मटेरियल को फैला रहा था कि इसी बीच लोडर से जब ट्रैक्टर ट्राली में मटेरियल भरा जा रहा था तब चालक द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. जिस पर ट्रैक्टर ट्राली मे मटेरियल भरते समय इरफान मटेरियल के नीचे दब गया. इसके बाद इरफान के साथ आए लोगों ने जब उसकी तलाश की तो उसका कुछ पता नहीं चला सका. उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किये जाने पर उससे संपर्क नहीं हो सका. सभी जगह उसकी तलाश करने के बाद जब ट्रैक्टर ट्राली को पलट कर खाली किया गया तो उसके अंदर से उसका शव बरामद हुआ. हादसे की जानकारी मिलने पर भिक्कमपुर पुलिस मौके पर पहुंची. लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि हादसे में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथोला गांव निवासी इरफान की मौत हो गई है. तहरीर मिलने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

चीनी मिल के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत
इसके अलावा चीनी मिल कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत का भी मामला सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा गांव निवासी मनजीत, चीनी मिल में काम करता था. वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर जा रहा था. इस दौरान जब वह खड़ंजा कुतुबपुर रेलवे फाटक के निकट पहुंचा. तभी वहां से गुजर रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई. मामले में मृतक की मां शिक्षा देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- मां पूर्णागिरि के भक्तों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, श्रद्धालुओं में मची चीख-पुकार

ये भी पढ़ें- अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, बरेली से जागेश्वर जा रही कार खाई में गिरी, कई घायल

ये भी पढ़ें- लक्सर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत

Last Updated : Jan 2, 2025, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.