न्यूयॉर्क: नये साल पर अमेरिका में एक और दहला देने वाली घटना सामने आई है. न्यूयॉर्क में बुधवार को एक नाइट क्लब में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 11 लोग घायल हो गए. हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर हमलावर को पकड़ने में जुटी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क में स्थित एक अमजुरा नामक इवेंट हॉल के पास सामूहिक गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में कम से कम 11 लोग घायल हो गए. यह हमला रात 11:20 बजे के आसपास हुआ.
बताया जाता है कि जहां हमला किया गया वहां काफी बड़ा हॉल था. इस अमजुरा नामक जगह में 4000 लोगों की क्षमता है. जहां अक्सर डीजे और लाइव प्रदर्शन आयोजित किए जाते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की कई इकाइयां इवेंट हॉल क्षेत्र में पहुंच गई.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए फुटेज में नाइट क्लब के बाहर पुलिस और एम्बुलेंस की भारी मौजूदगी देखी गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ितों को लॉन्ग आइलैंड यहूदी अस्पताल और कोहेन चिल्ड्रन मेडिकल सेंटर सहित क्षेत्रीय अस्पतालों में ले भर्ती कराया गया.
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई जानकारी नही दी है. यह घटना उसी दिन हुई जब नए साल के दिन सेंट्रल न्यू ऑरलियन्स में एक वाहन के भीड़ में घुस जाने से 15 लोग मारे गए और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार पुलिस और संदिग्ध हमलावर के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें वह मारा गया. हमलावर की पचहान 42 वर्षीय शम्सुद दीन जब्बार के रूप में हुई.