करौली :करौली पहले डकैतों के इलाके के नाम से मशहूर था. वहीं, डकैतों का सफाया होने के बाद जिला फिर बदमाशों का गढ़ बन गया. भजनलाल सरकार के कार्यकाल संभालते ही सख्त निर्देश देने के बाद मार्च 2024 में पुलिस कप्तान के रूप में IPS बृजेश ज्योति उपाध्याय को कमान सौंपी. मात्र 8 महीने के कार्यकाल में 195 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करोड़ों रुपए का स्मैक, गांजा, डोडा-चूरा, अफीम और अफीम गांजा के पौधे जब्त कर नष्ट करवाए. साथ ही बहुचर्चित डिंपल मीना हत्याकांड सहित कई वारदातों का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा.
111 हार्डकोर बदमाशों पर 20 लाख रुपए से अधिक का इनाम :पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 16 मार्च 2024 को करौली में पुलिस कप्तान के रूप में कार्यभार संभाला. पुलिस टीम ने दिन रात मेहनत करते हुए कुल 111 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके ऊपर 20 लाख रुपए से अधिक का इनाम घोषित था.
पढे़ं.Year Ender 2024 : भरतपुर में सड़क हादसों का डरावना आंकड़ा, एक साल में गई 299 की जान
195 नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार :पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करौली पुलिस ने इनामी सप्लायर्स सहित 195 अपराधी गिरफ्तार किए, जिनसे 1 किलो 61 ग्राम 404 मिलीग्राम अवैध स्मैक जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि साल 2022 की तुलना में वर्ष 2024 में कुल प्रकरणों में 68.18 प्रतिशत की वृद्धि हुई. साथ ही 140.74 प्रतिशत गिरफ्तारी में वृद्धि हुई है. साल 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में कुल दर्ज प्रकरणों में 34.55 प्रतिशत की वृद्धि हुई. साथ ही 51.16 प्रतिशत गिरफ्तारी में वृद्धि हुई है. वर्ष 2024 ऑपरेशन स्मैक आउट चलाकर की गई गिरफ्तारी और कार्रवाई नए साल 2025 में और सक्रिय तरिके से चलाने की कार्ययोजना बनाई गई है.
नववर्ष से हेलमेट पहनना होगा अनिवार्य :पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साल 2024 में करौली में सड़क दुर्घटनाओं का ज्यादा बोलबाला रहा. मुख्यतः लांगरा थाने के एक कांस्टेबल की हेलमेट नहीं पहनने से मौत हुई. इसके अलावा 3 दिन पहले जिला मुख्यालय पर स्कूटी और मोटरबाइक भिड़ंत में एक युवक की मौत हुई है. ऐसे कई हादसे हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुईं हैं, इसलिए पुलिस ने एक नवाचार शुरू किया है. इसके तहत 1 जनवरी 2025 से हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिर भी नहीं माना तो परिवहन विभाग को लिखकर लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वाहन पर बैठकर मोबाइल से बात करना, शराब पीकर वाहन चलाना और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.