रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में एक युवक द्वारा टेडी बियर का मास्क लगाकर बाइक चलाना और स्कूल की छात्राओं पर कमेंट करना भारी पड़ गया. साथ ही युवक अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाकर अपलोड भी करता था. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर किया. वहीं पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य युवकों की भी तलाश में जुटी हुई है.
यूट्यूबर मास्क पहनकर स्कूली छात्राओं पर करता था कमेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Roorkee YouTuber Arrested
Roorkee YouTuber Arrested हरिद्वार के रुड़की पुलिस ने टेडी बियर का मास्क लगाकर बाइक चलाना और स्कूल की छात्राओं पर कमेंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक स्कूल जाती छात्राओं पर कमेंट करता था और रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 28, 2024, 7:02 AM IST
|Updated : Feb 28, 2024, 11:37 AM IST
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल युवक अपने यू ट्यूब चैनल पर पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए स्कूल से आती जाती छात्राओं के आसपास ही वीडियो बनाया करता था और पुलिस को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी. वहीं लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए में पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी की, जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक की पहचान करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-देहरादून में फिर चलती बाइक पर 'पापा की परी' ने बनाई रील्स, पुलिस के एक्शन के बाद मांगी माफी
पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया. वहीं पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य बाइक सवार युवकों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी का कहना है कि जल्द ही अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर रील बनाने वाले युवक अगर गलत काम करेंगे तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.