रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप आजाद नगर निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार दी. घटना के समय युवक पड़ोस में अपने दोस्त के कमरे में गया हुआ था. गोली की आवाज सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन और आस पास के लोग घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दोस्त के कमरे में जाकर मारी गोली:जानकारी के अनुसार, ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर निवासी विशाल (उम्र 22 वर्ष) बीती शनिवार की शाम अपने दोस्त के कमरे में गया हुआ था. कुछ देर बाद कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज आई. जिसे सुन परिजन और पड़ोसी कमरे में पहुंचे तो युवक खून से लथपथ जमीन में पड़ा हुआ था. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए.