लक्सर: कोतवाली क्षेत्र लक्सर स्थित कुड़ी नेतवाला गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में घायल दूसरे युवक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है. वहीं चमोली जिले में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए.
बता दें कि लक्सर रायसी मार्ग के कुड़ी नेतवाला गांव के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में 22 वर्षीय आकाश नाम के युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार जसवीर नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हादसे में घायल हुए दोनों युवकों को नजदीक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि जसवीर नाम के युवक का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-लक्सर हादसा: ट्रक से टकराकर पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दो की मौत, दो घायल