उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतिम संस्कार का सामान लेने गया था युवक, ट्रक की चपेट में आने से चली गई जान - LAKSAR YOUTH DIED

लक्सर में अंतिम संस्कार का सामान लेने गए युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक ट्रक की चपेट में आ गया था.

Youth Died
युवक की मौत के बाद मौके पर भीड़ (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2025, 3:37 PM IST

लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर-रायसी मार्ग पर ट्रक की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रख हंगामा किया. जिससे मामला गरमा गया है. वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. फिलहाल, लक्सर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, युवक किसी के अंतिम संस्कार के लिए सामान लेने गया था. तभी युवक अचानक से ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर जान चली गई. युवक की मौत के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. जिसकी जानकारी परिजनों को लगी तो वो भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने डेड बॉडी को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने के प्रयास किया. उधर, खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौके पर आ गए.

विधायक उमेश कुमार ने कही ये बात: विधायक और पुलिस की टीम ने किसी तरह से हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर आवागमन सुचारू करवाया. हालांकि, ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वहीं, विधायक उमेश कुमार ने कहा कि नो एंट्री के समय पर भी ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए.

लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव से सुमित पुत्र मगलू (उम्र 25 वर्ष) अपने ही परिवार में एक महिला की मौत हो जाने पर अंतिम संस्कार के लिए सामान लेने लक्सर आया था. जो वापसी में ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आ गया. फिलहाल, पुलिस की ओर से ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. जबकि, उसका ड्राइवर अभी फरार है. - मनोज गैरोला, एसएसआई, लक्सर कोतवाली

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details