उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं और युवतियों को कर रहा था परेशान, ग्रामीणों ने युवक को बिजली के पोल से बांधा, देखें VIDEO - मिर्जापुर युवक छेड़खानी सजा

मिर्जापुर में एक युवक (Mirzapur youth molestation punished ) काफी समय से महिलाओं और युवतियों को परेशान कर रहा था. गुस्साए ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर बिजली के पोल से बांध दिया.

े्पि
िे

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 9:27 AM IST

पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

मिर्जापुर : लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक काफी समय से महिलाओं और युवतियों को परेशान कर रहा था. अकेले बाहर जाने पर कभी वह उन्हें दौड़ा लेता था तो कभी उनके कपड़े लेकर भाग जाता था. सोमवार को उसने एक किशोरी का रास्ता रोक लिया. किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने युवक को दबोच लिया. इसके बाद उसे रस्सी के सहारे बिजली के पोल से बांध दिया. कई घंटे तक कड़ाके की ठंड में युवक ऐसे ही पड़ा रहा. शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक की हरकतों से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि युवक पिछले तीन सालों से महिलाओं और लड़कियों को परेशान कर रहा है. वह कभी किसी के कपड़े उठा ले जाता है तो कभी बाहर निकलने पर उन्हें दौड़ा लेता है. सोमवार को उसने एक किशोरी का रास्ता रोक लिया. किशोरी के शोर मचाने पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. नाराज ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर बिजली के पोल से रस्सी के सहारे बांध दिया. कई घंटे तक युवक इसी हाल में रहा.

किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने युवक को बंधन मुक्त कराया. इसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले से जुड़ा वीडियो सामने आया है. इसमें पोल से बंधे युवक को एक ग्रामीण पुलिस की मौजूदगी में रस्सी खोलता नजर आ रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. सूचना पर 112 की पुलिस मौके पहुंची थी. युवक को छुड़वाकर थाने ले आई है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें :मुख्तार अंसारी से जुड़े रूंगटा परिवार को धमकी मामले में अब 12 फरवरी को होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details