धनौल्टी:जौनपुर ब्लॉक के भवान से 5 किलोमीटर दूर भाल गांव में एयरटेल फाइबर लाइन डालने का काम रहे 3 मजदूर 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से घायल हो गए हैं. घटना के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
विद्युत लाइन की चपेट में आने से 3 लोग घायल:बता दें कि जिओ फाइबर लाइन का कार्य कर रहे मजदूर, जब जिओ पोल को खड़ा कर रहे थे, तभी पोल अनियंत्रित होकर अचानक पास से जा रही 11 केवी विद्युत लाइन से छू गया. जिससे पोल में करंट फैल गया और तीन मजदूर घायल हो गए. जिसमें से दो मजदूरों की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ पहुंचाया गया. घायलों में शब्बीर अहमद उम्र 23 वर्ष, मंजूर अहमद उम्र 24 वर्ष, मसकुर अहमद उम्र 23 वर्ष शामिल है. तीनों घायल जम्मू कश्मीर के जिला रामवन के रहने वाले हैं. गंभीर रूप से घायल शब्बीर अहमद और मसकुर अहमद को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है.