हल्द्वानी: पहाड़ी से गिरकर भाजपा मंडल की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के गरमपानी भाजपा मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट की पत्नी कमला देवी की खाई में गिरने से मौत हो गईं. कमला देवी जंगल में मवेशियों के लिए घास काटने के लिए गई थी, जहां पहाड़ी से गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया.
भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी की खाई में गिरने से मौत, घास काटने समय हुआ हादसा - woman death
Woman Death नैनीताल जिले के गरमपानी भाजपा मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट की पत्नी की पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वो जंगल में घास काटने गई हुई थी, इसी दौरान पैर फिसलने से वो खाई में गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 7, 2024, 8:24 AM IST
जानकारी के मुताबिक रामगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत हली गांव निवासी 42 वर्षीय कमला देवी मवेशियों की घास काटने के लिए जंगल में गई थी. जहां पहाड़ी से उसका पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गईं. सिर पत्थर में टकराने के कारण उसकी मौत हो गई. एसडीएम बीसी पंत ने बताया कि मौत खाई में गिरने से हुई है. हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के एक लड़का और एक लड़की है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें-रुड़की: निर्माणाधीन पुल पर काम कर रहे मजदूर की नीचे गिरने से मौत, परिजन मांग रहे मुआवजा
घटना पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दुख जताया है. मामला राजस्व क्षेत्र का है पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई राजस्व पुलिस द्वारा की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. मंडल अध्यक्ष की पत्नी के मौत के बाद आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है. मृतक के घर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग शोक जताने पहुंच रहे हैं.