विकासनगर: एक ही रात में दो दुकानों और एक बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को देहरादून पुलिस ने विकासनगर बस अड्डे से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नकदी, 4 चोरी किए गए एटीएम के पार्ट्स, सोनी का हैंडीकैम, एक पर्स और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है. इसके अलावा ग्राम डूमेट में हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार:विकासनगर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि 20 फरवरी की रात चोरों द्वारा दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने और बैंक का एटीएम तोड़कर पार्ट्स चोरी करने के संबंध में विकासनगर केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश डंग ने तहरीर दी थी. तहरीर मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया, तभी जांच के दौरान दो शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम अबूजर निवासी रामपुर और नीतीश राठौर निवासी हिमाचल प्रदेश बताया है.