उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर पुलिस ने 2 चोरों को दबोचा, हत्या के मामले फरार 25 हजार का इनामी भी गिरफ्तार

Vikasnagar Crime News विकासनगर में पुलिस ने दो दुकानों और एक बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही गांव डूमेट में हुई हत्या और लूट मामले के फरार आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2024, 10:41 PM IST

विकासनगर: एक ही रात में दो दुकानों और एक बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को देहरादून पुलिस ने विकासनगर बस अड्डे से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नकदी, 4 चोरी किए गए एटीएम के पार्ट्स, सोनी का हैंडीकैम, एक पर्स और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है. इसके अलावा ग्राम डूमेट में हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार:विकासनगर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि 20 फरवरी की रात चोरों द्वारा दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने और बैंक का एटीएम तोड़कर पार्ट्स चोरी करने के संबंध में विकासनगर केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश डंग ने तहरीर दी थी. तहरीर मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया, तभी जांच के दौरान दो शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम अबूजर निवासी रामपुर और नीतीश राठौर निवासी हिमाचल प्रदेश बताया है.

भूमि विवाद में की थी व्यक्ति की हत्या:वहीं, हत्या के मामले में 25 नवंबर 2023 को निर्मल सिंह तोमर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ बदमाशों ने भूमि विवाद को लेकर उनके पिता बघेल सिंह की हत्या और अतुल (गांव निवासी) को गोली मारकर घायल कर दिया था. मामले में पांच आरोपियों के नाम प्रकाश में आए थे. जिसमें शुभम, पुनीत उर्फ विनीत, रोहित, राहुल को 25 नवंबर 2023 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक अन्य बदमाश नीटू गुर्जर उर्फ अरविंद घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से एनबीडब्ल्यू और 82 सीआरपीसी की कार्रवाई हुई थी. लेकिन फिर भी आरोपी गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी रखा था. बुधवार को विकासनगर पुलिस ने यूपी और उत्तराखंड एसटीएफ के संयुक्त मदद से आरोपी नीटू गुर्जर उर्फ अरविंद जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को मिर्जापुर सहारनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details