फिरोजाबाद : जिले में शनिवार की सुबह घने कोहरे के बीच आगरा लखनऊ- एक्सप्रेस-वे पर एक वाहन ने वोल्वो बस में सामने से टक्कर मार दी. बस वाराणसी से जयपुर जा रही थी. हादसे में बस के चालक की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह 6.50 बजे वाराणसी से एक वोल्वो बस (RJ 14 PF 0306) यात्रियों को लेकर राजस्थान के जयपुर जा रही थी. सुबह के समय घना कोहरा था. इस दौरान नगला खंगर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 67 पर किसी वाहन ने सामने से बस में टक्कर मार दी. हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों ने आनन-फानन में घायलों को बाहर निकलवा कर एंबुलेंस से सैफई अस्पताल भिजवाया.