उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वोल्वो बस में वाहन ने मारी टक्कर, चालक की मौत, 7 लोग घायल - कोहरा वोल्वो बस वाहन टक्कर

फिरोजाबाद में घने कोहरे के बीच एक वाहन ने सामने से वोल्वो बस में टक्कर (fog volvo bus vehicle collision) मार दी. हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फिरोजाबाद में घने कोहरे के कारण हादसा हो गया.
फिरोजाबाद में घने कोहरे के कारण हादसा हो गया.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 10:29 AM IST

फिरोजाबाद में घने कोहरे के कारण हादसा हो गया.

फिरोजाबाद : जिले में शनिवार की सुबह घने कोहरे के बीच आगरा लखनऊ- एक्सप्रेस-वे पर एक वाहन ने वोल्वो बस में सामने से टक्कर मार दी. बस वाराणसी से जयपुर जा रही थी. हादसे में बस के चालक की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह 6.50 बजे वाराणसी से एक वोल्वो बस (RJ 14 PF 0306) यात्रियों को लेकर राजस्थान के जयपुर जा रही थी. सुबह के समय घना कोहरा था. इस दौरान नगला खंगर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 67 पर किसी वाहन ने सामने से बस में टक्कर मार दी. हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस और यूपीडा के कर्मचारियों ने आनन-फानन में घायलों को बाहर निकलवा कर एंबुलेंस से सैफई अस्पताल भिजवाया.

डॉक्टरों ने राजस्थान के बीकानेर निवासी बस ड्राइवर धनपाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि बस में सवार चेतन राम पुत्र उमाराम निवासी नागौर राजस्थान, सूरज पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान, संजीव मौर्य पुत्र शिवपूजन मौर्य निवासी बहटा थाना सहसपुर जिला गाजीपुर समेत 7 लोग घायल हो गए. एसपी देहात ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस और एक्सप्रेस-वे की टीम मौके पर गई थी. वोल्वो बस में किस वाहन ने टक्कर मारी. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :सीएम योगी आदित्यनाथ आज आएंगे बदायूं, एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने के साथ जनसभा को करेंगे संबोधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details