उत्तरकाशी: आखिरकार युवती की अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने वाले फरार आरोपी को उत्तरकाशी पुलिस ने गुजरात से दबोच लिया है. जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस पहले ही एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भेज चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, बीते जुलाई महीने में पुरोला थाने में एक युवती ने तहरीर दी थी. जिसमें युवती ने बताया था कि दो लोगों ने सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दी है. जिसके आधार पर पुलिस दो लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही पूरे मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार को दी गई. जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए एक विधि विवादित किशोर को हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा.
वहीं, साक्ष्यों और बयानों के आधार पर मामले में आईटी एक्ट की धारा को बदलकर दुष्कर्मसंबंधित धाराएं बढ़ाई गई. मामले में एक आरोपी किशोर को हिरासत में तो ले लिया गया था, लेकिन दूसरा आरोपी फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस की टीम लगातार कर रही थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों में दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला से गैर जमानती वारंट हासिल किया.