उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत में पत्नी की डेढ़ लाख रुपये कीमत लगायी, वो नहीं हुई राजी तो दिया तीन तलाक - मेरठ में तीन तलाक

मेरठ में तीन तलाक (Triple Talaq in Meerut) का मामला गुरुवार को सामने आया. पीड़ित महिला ने कहा कि पंचायत में शौहर उसको छोड़न के लिए डेढ़ लाख रुपये का ऑफर दे रहा था, लेकिन उसने ठुकरा दिया. इसके बाद भरी पंचायत में शौहर ने महिला को तीन तलाक दे दिया. इसके बाद पति फरार हो गया.

Etv Bharat crime-news-up-triple-talaq-in-meerut-man-offered-one-and-half-lakhs-rupees-to-wife-in-panchayat
Etv Bharat triple talaq in meerut मेरठ में ट्रिपल तलाक मेरठ में तीन तलाक Crime News UP

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 3:06 PM IST

मेरठ:मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र में एक महिला को उसके शौहर ने भरी पंचायत में तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने पंचायत में डेढ़ लाख रुपये लेकर उसको छोड़ने की पेशकश की. जब वह पति को छोड़ने को तैयार नहीं हुई, तो भरी पंचायत में उसके शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया और वहां से फरार हो गया. महिला का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

मलियाना के इस्लामनगर की रहने वाली रूबी ने बताया कि उसका निकाह 4 साल पहले गाजियाबाद में रहने वाले अशरफ के साथ हुआ था. निकाह के बाद ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. पीड़ित महिला ने कई बार इस बारे में अपने परिजनों से बातचीत की. इसके बाद परिजनों ने उसके ससुराल के लोगों से बातचीत की. इसके बाद महिला ने पति सहित अन्य ससुराल वालों के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था.

पीड़ित रूबी का कहना है कि 15 जनवरी को रिश्तेदारों ने पंचायत बुलाई. इसमें पति अशरफ ने डेढ़ लाख रुपये लेकर उसको छोड़ने के लिए दबाव बनाया. रूबी पति के साथ रहने की बात पर अड़ी रही. भरी पंचायत में पति अशरफ ने उसे तीन तलाक दे दिया और अपने परिवार के साथ चला गया.

पीड़ित का आरोप है कि इस मामले में वह कई बार अधिकारियों की चौखट पर चक्कर काट चुकी है, लेकिन उसकी फरियाद पर कार्रवाई नहीं हो रही. मेरठ में ट्रिपल तलाक (Triple Talaq in Meerut) के मामले में थाना टीपी नगर इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर चौकी इंचार्ज को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- UPSRTC की नई बसों में अब नहीं होगी स्लो स्पीड की दिक्कत, नॉक्स लाइट जलने पर कंपनी तुरंत करेगी समस्या दूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details