मेरठ:मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र में एक महिला को उसके शौहर ने भरी पंचायत में तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने पंचायत में डेढ़ लाख रुपये लेकर उसको छोड़ने की पेशकश की. जब वह पति को छोड़ने को तैयार नहीं हुई, तो भरी पंचायत में उसके शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया और वहां से फरार हो गया. महिला का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
मलियाना के इस्लामनगर की रहने वाली रूबी ने बताया कि उसका निकाह 4 साल पहले गाजियाबाद में रहने वाले अशरफ के साथ हुआ था. निकाह के बाद ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. पीड़ित महिला ने कई बार इस बारे में अपने परिजनों से बातचीत की. इसके बाद परिजनों ने उसके ससुराल के लोगों से बातचीत की. इसके बाद महिला ने पति सहित अन्य ससुराल वालों के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था.