उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में स्कूल के रसोइया की सिर कुचल कर हत्या, पुलिस ढूंढ रही हत्यारे का सुराग - cook mahipal murder in bareilly

बरेली में रविवार को हत्या (School cook Mahipal murder in Bareilly) का मामला सामने आया. यहां स्कूल के रसोइया की सिर कुचल कर हत्या कर दी गयी. गली में उसकी लाश मिली.

बरेली में हत्या  बरेली में रसोइया की हत्या  बरेली में कुक की हत्या  cook mahipal murder in bareilly  Crime News UP
बरेली में स्कूल के रसोइया की सिर कुचल कर हत्या, पुलिस ढूंढ रही हत्यारे का सुराग

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 3:05 PM IST

जानकारी देते परिजन और पुलिस अफसर

बरेली: बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में काम करने वाले कुक की सिर कुचल कर हत्या (school cook mahipal murder in bareilly) कर दी गयी. रविवार को घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्यारोपी की तलाश की जा रही है.

शाहजहांपुर के जैती थाना क्षेत्र का रहने वाला 45 वर्षीय महिपाल पिछले लगभग 25 सालों से बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नादिया गांव में रहते थे. वह सरकारी स्कूल में रसोईये के रुप में काम करते थे. महिलपाल की शादी भी नहीं हुई थी. वह अपनी रिश्ते के एक बहन के यहां नवदिया में रहते थे.

सिर कुचल कर हत्या का आरोप: बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय महिपाल रोज की तरह स्कूल में रात को सोने गये थे. रविवार सुबह उनकी खून से लथपथ लाश गली में पड़ी मिली. कहा जा रहा है कि उसकी सिर कुचलकर हत्या की गई. रविवार सुबह गली में खून से लथपत लाश देखकर गांव में दहशत फैल गई.

सीओ हाइवे नितिन कुमार ने बताया कि सुबह थाना बिथरी चैनपुर पर सूचना मिली कि नवदिया गंव में एक लाश पड़ी है. मौके पर जा कर पुलिस ने देखा तो मृतक की पहचान रसोइये महिपाल के रूप में हुई. वह इसी गांव के स्कूल में काम करते है. प्रथम दृष्ट्या सिर में चोट लगी हुई है. शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है. जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें: शादी से मुकरा प्रेमी तो थाने पहुंच गई प्रेमिका, पुलिस ने कराए सात फेरे, आशीर्वाद देकर किया वादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details