उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मर्डर मिस्ट्री का खुलासा: गर्लफ्रेंड ने करवाई अपने आशिक की हत्या, फिर कार में बिठाकर लगा दी आग - गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड की हत्या

मथुरा में 26 फरवरी को एक शख्स की लाश कार में जली हुआ हालत में मिली थी. पुलिस ने गुरुवार (29 फरवरी 2024) को मथुरा की इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया. गर्लफ्रेंड ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की हत्या करवायी थी. इसके बाद उसके शव को कार में रखकर उसमें आग लगा दी थी. इस मामले में गर्लफ्रेंड और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया.

Etv Bharat मर्डर मिस्ट्री का खुलासा: गर्लफ्रेंड ने करवाई अपने आशिक की हत्या, फिर कार में बिठाकर लगा दी आग
Etv Bharat crime-news-up-murder-case-solved-in-mathura-girl-friend-killed-business-man-with-family-help

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 5:33 PM IST

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय

मथुरा: रविवार (26 फरवरी 2024) सुबह को फरह थाना क्षेत्र परखम रोड जली हुई कार में 30 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कप मच गया था. पुलिस ने छानबीन शुरू की और गुरुवार को फरह पुलिस ने हत्या के इस मामले का खुलासा कर दिया. मथुरा में हत्या (Murder case solved in Mathura) के मामले में पुलिस ने प्रेमिका और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया.

सिकंदरा में रहने वाली डोली का कासगंज में रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यापारी पुष्पेंद्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका ने उसे घर पर बुलाया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. शव को ठिकाने लगाने के लिए फरह इलाके मे स्विफ्ट कार में पुष्पेंद्र के शव को रखकर इन्होंने आग लगा दी और मौके से फरार हो गए.

गर्लफ्रेंड ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की हत्या करवायी थी

26 फरवरी को मिला था व्यापारी का शव:26 फरवरी को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि फरह इलाके में परखम रोड पर जली हुई कार UP80 BX6718 खड़ी है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि कार के अंदर एक शव भी जला हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त के लिए तीन टीमें लगाई गई थीं.

व्यापारी की हुई शिनाख्त: जली हुई कार में मिले शव की शिनाख्त कासगंज में रहने वाले पुष्पेन्द्र के रूप में हुई. पिछले कई सालों से पुष्पेन्द्र ट्रांसपोर्ट का काम कर रहा था. सिकंदरा की रहने वाली डोली के साथ पिछले कई महीने से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसको जब भी समय मिलता था, वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंच जाता था.

प्रेमिका ने कराई हत्या:डोली के पिता अवधेश अपराधी हैं. वह एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. वह पैरोल पर बाहर चल रहा था. जब उसे पता लगा कि पुष्पेंद्र डोली को भगाकर ले जाना चाहता है, तो उसने डोली से फोन कर पुष्पेंद्र को घर बुलाया. 25 फरवरी 2024 को पुष्पेंद्र अपने दोस्त की कार लेकर डोली के घर पहुंच गया. अवधेश, उसकी पत्नी भूरी देवी ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर पुष्पेंद्र की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए कार को लेकर मथुरा फरह पहुंच गए. 25 फरवरी की रात को उन्होंने कार में पुष्पेंद्र का शव रखकर आग लगा दी और फरार हो गए.

प्रेमिका और उसकी मां गिरफ्तार:पुलिस ने पुष्पेंद्र की हत्या के मामले में प्रेमिका डोली और उसकी मां भूरी देवी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया. अवधेश फरार चल रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 26 फरवरी को जली हुई कार में शव मिला था. ट्रांसपोर्टर पुष्पेंद्र सिकंदरा की रहने वाली डोली से शादी करना चाहता था. डोली के पिता अवधेश और मां भूरी देवी ने अपने घर पर बुलाकर पुष्पेंद्र की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए कार में रखकर जला दिया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- पंचायत में पत्नी की डेढ़ लाख रुपये कीमत लगायी, वो नहीं हुई राजी तो दिया तीन तलाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details