मथुरा: रविवार (26 फरवरी 2024) सुबह को फरह थाना क्षेत्र परखम रोड जली हुई कार में 30 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कप मच गया था. पुलिस ने छानबीन शुरू की और गुरुवार को फरह पुलिस ने हत्या के इस मामले का खुलासा कर दिया. मथुरा में हत्या (Murder case solved in Mathura) के मामले में पुलिस ने प्रेमिका और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया.
सिकंदरा में रहने वाली डोली का कासगंज में रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यापारी पुष्पेंद्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका ने उसे घर पर बुलाया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. शव को ठिकाने लगाने के लिए फरह इलाके मे स्विफ्ट कार में पुष्पेंद्र के शव को रखकर इन्होंने आग लगा दी और मौके से फरार हो गए.
26 फरवरी को मिला था व्यापारी का शव:26 फरवरी को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि फरह इलाके में परखम रोड पर जली हुई कार UP80 BX6718 खड़ी है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि कार के अंदर एक शव भी जला हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त के लिए तीन टीमें लगाई गई थीं.
व्यापारी की हुई शिनाख्त: जली हुई कार में मिले शव की शिनाख्त कासगंज में रहने वाले पुष्पेन्द्र के रूप में हुई. पिछले कई सालों से पुष्पेन्द्र ट्रांसपोर्ट का काम कर रहा था. सिकंदरा की रहने वाली डोली के साथ पिछले कई महीने से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसको जब भी समय मिलता था, वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंच जाता था.