मेरठ:मेरठ में भाजपा के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला का फोन हैक होने का मामला रविवार को सामने आया. बीजेपी नेता ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल फोन हैकर्स ने हैक कर लिया है. उनके साथियों को बम से उड़ाने की धमकियां दी जा रही हैं.
मेरठ में भाजपा के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला का हैकर्स ने मोबाइल फोन हैक कर लिया. सुनील भराला ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि उनका मोबाइल फोन को हैकर्स ने हैक किया है. इसके बाद अब उनके साथियों से सम्पर्क किया जा रहा है. पं सुनील भराला ने कहा कि वह पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. उन फोन हैकर्स ने या किसी शातिर लोगों ने हैक कर लिया है.