जौनपुर में रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट जौनपुर: जौनपुर में रविवार को मारपीट का मामला सामने आया. यहां एक रेस्टोरेंट संचालक ने जब उधारी का पैसा मांगा, तो सभासद ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर उसको बुरी तरह पीटा. इस पिटाई का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. ये वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है.
जौनपुर जिले के गौराबाद शाहपुर के कस्बे में एक रेस्टोरेंट संचालक की पिटाई कर दी गयी. इस रेस्टोरेंट संचालक का कसूर सिर्फ ये था कि उसने उधारी का पैसा मांगा था. ये बात सभासद को नागवार गुजरी और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जौनपुर में गौराबाद शाहपुर के रहने वाले नबी अहमद की कस्बे के बारी रोड पर मिठाई की दुकान है. आरोप है कि शनिवार की रात सभासद मिठाई उधार लेकर गया था. रविवार को जब नबी अहमद ने सभासद से मिठाई का रुपया मांग, तो सभासद का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. सभासद ने नबी अहमद की पिटाई शुरू कर दी. इस वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इंटरनेट पर वीडियो आते ही लोग इसे तेजी से शेयर करने लगे.
व्यापारियों के कई व्हाट्सएप ग्रुप में ये वीडियो डाला गया. वीडियो सामने आने के बाद व्यापारियों में नाराजगी देखी गयी. इस मामले में सीओ केराकत गौरव वर्मा ने कहा कि वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है. पीड़ित की तहरीर मिल गई है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- मरीज के पेट से निकला लोहे का बेलन, गलत शौक के कारण खड़ी हुई बड़ी मुसीबत