उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी को लेकर रंजिश: बच्चे के गुप्तांग में डाला पेन, निकालने के लिए हुआ ऑपरेशन - आगरा नाबालिक के गुप्तांग में पेन

आगरा में गुरुवार को प्रॉपर्टी को लेकर रंजिश में बच्चे के गुप्तांग में पेन डालने का मामला (Pen inserted in minor's genitals in Agra) सामने आया. डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद पेन को बाहर निकाला.

Etv Bharat
Etv Bharat Crime News UP Dispute over property in Agra Pen inserted in minor genitals doctors removed with operation

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 6:56 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 7:03 PM IST

आगरा: आगरा में एक नाबालिक बच्चे के गुप्तांग में पेन डालने की वारदात हुई. चिकित्सकों ने कई घंटे के ऑपरेशन के बाद पेट मे अटके पेन को निकालकर बच्चे की जान बचाई. बच्चे के परिजनों ने संपत्ति विवाद (Dispute over property in Agra) में अपने रिश्तेदार पर दरिंदगी करने का आरोप लगाया. वारदात थाना ताजगंज क्षेत्र में हुई.

बच्चे के गुप्तांग ने डाला पेन: आगरा में एक नाबालिक बच्चे को आपसी रंजिश में दर्दनाक सजा दी गयी. मामला थाना ताजगंज अंतर्गत चौकी तोरा के गांव लकावली का है. बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बेटे के गुप्तांग में पेन डाला गया था. वारदात 5 फरवरी को अंजाम दी गयी. बेटा दिमागी रूप से कुछ कमजोर है. घर के पास ही बच्चों के साथ खेलने चला जाता है. कुछ घंटे बाद जब बेटा घर लौटा, तो बुरी तरह रो रहा था.

इसके बाद बेटा पेट में दर्द बताने लगा. बेटा रोज पेट पकड़कर बुरी तरह रोता था. धीरे-धीरे उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया. उसकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी. हमने बेटे को ताजगंज स्थित निजी अस्पताल में दिखवाया, लेकिन उपचार से कोई फायदा नहीं हुई. इसके बाद दूसरे अस्पताल में लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उनके बेटे का अल्ट्रासाउंड कराया. चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे के पेट मे कोई नुकीली चीज फंसी हुई हैं. यह उसकी आंतों को नुकसान पहुंचा रही है.

चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे का ऑपरेशन तुरंत करना पड़ेगा. तभी दर्द से राहत मिल पायेगी. बेटे का बुधवार (28 फरवरी 2024) को ऑपरेशन कराया गया. ऑपरेशन में पेट से पेन निकला. इसे देखकर चिकित्सक भी हैरान थे. चिकित्सकों ने बताया कि बेटे के गुप्तांग से पेन को अंदर डाला गया था. इससे उसकी जान पर बन आयी. परिजनों ने अपने ही भाई के परिवार पर बच्चे के साथ दरिंदगी करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि भाई के साथ उनका संपत्ति विवाद चल रहा है.

इसके चलते बेटे के गुप्तांग में पेन डालकर रंजिश निकाली गई. वहीं आरोपी धमकी भी दे रहे हैं कि अभी तो एक को सबक सिखाया हैं. अभी और भी बाकी हैं. हमने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में थाना ताजगंज प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने कहा कि बच्चे के परिजनों ने लिखित शिकायत दी है. मामला बच्चे से जुड़ा है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही हैं. वही चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कहा- हर लोकसभा क्षेत्र में BJP के ढाई लाख वोट हुए कम, जानें वजह

Last Updated : Feb 29, 2024, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details