आगरा: आगरा में एक नाबालिक बच्चे के गुप्तांग में पेन डालने की वारदात हुई. चिकित्सकों ने कई घंटे के ऑपरेशन के बाद पेट मे अटके पेन को निकालकर बच्चे की जान बचाई. बच्चे के परिजनों ने संपत्ति विवाद (Dispute over property in Agra) में अपने रिश्तेदार पर दरिंदगी करने का आरोप लगाया. वारदात थाना ताजगंज क्षेत्र में हुई.
बच्चे के गुप्तांग ने डाला पेन: आगरा में एक नाबालिक बच्चे को आपसी रंजिश में दर्दनाक सजा दी गयी. मामला थाना ताजगंज अंतर्गत चौकी तोरा के गांव लकावली का है. बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बेटे के गुप्तांग में पेन डाला गया था. वारदात 5 फरवरी को अंजाम दी गयी. बेटा दिमागी रूप से कुछ कमजोर है. घर के पास ही बच्चों के साथ खेलने चला जाता है. कुछ घंटे बाद जब बेटा घर लौटा, तो बुरी तरह रो रहा था.
इसके बाद बेटा पेट में दर्द बताने लगा. बेटा रोज पेट पकड़कर बुरी तरह रोता था. धीरे-धीरे उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया. उसकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी. हमने बेटे को ताजगंज स्थित निजी अस्पताल में दिखवाया, लेकिन उपचार से कोई फायदा नहीं हुई. इसके बाद दूसरे अस्पताल में लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उनके बेटे का अल्ट्रासाउंड कराया. चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे के पेट मे कोई नुकीली चीज फंसी हुई हैं. यह उसकी आंतों को नुकसान पहुंचा रही है.