लखनऊ :हेलो मैं थाने से बोल रहा हूं, आपके बेटे को रेप केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. बेटे को बचाना चाहते हो तो दो लाख दे दो बच जाएगा, नहीं दिए तो जिंदगी खराब हो जाएगी. ऐसी एक वाट्सएप कॉल मिर्जापुर के कटरा काॅलोनी के रहने वाले मनोज के पास आई. कॉलर के वाट्सएप पर पुलिसवाले की फोटो भी लगी थी. जालसाजी का पता चलते ही मनोज ने कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया.
मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की. मनोज दमकल ही नहीं इस गैंग ने प्रदेश के कई मां-बाप को उनके बेटे की गिरफ्तारी का डर दिखा कर कंगाल बनाया है. आइए जानते हैं कि गैंग किस तरह से काम करता है? ये कॉल आती कहां से है? यदि ऐसी कॉल आए तो क्या करें? इनसे कैसे बचें...
व्यापारी को फोन कर बोला-तुम्हारे बेटे जेल जा रहे हैं :दिसंबर 2023 को रायबरेली के परसादेपुर में एक व्यापारी को एक कॉल आई और बताया कि वो क्राइम ब्रांच से बोल रहा है और उनके तीन बेटों को जेल भेज दिया है. चौथे को भी भेजा जा रहा है, बचाना है तो गूगल पे डेढ़ लाख कर दो. व्यापारी पैसे ट्रांसफर करने ही जा रहे थे तभी उनका एक बेटा उनके सामने आ गया. व्यापारी समझ गए कि उनके साथ साइबर ठगी करने की कोशिश की गई है.
बुजुर्ग महिला को भी ठगों ने किया फोन :फरवरी 2024, लखनऊ के आशियाना इलाके ने रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को कॉल आई और कहा कि सदर थाने का इंस्पेक्टर बोल रहा हूं...उनके बेटे की काफी दिनों से तलाश थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यदि बचाना है तो थाने आ जाओ और कुछ ले दे के बचा लो.
ये दो केस सिर्फ बानगीभर हैं. प्रदेश के हर जिलों रोजाना ऐसी कॉल आ रही हैं, जिसमें लोग ठगे जा रहे हैं. लखनऊ साइबर सेल प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि बीते कुछ दिनों में इस तरह कॉल बहुत संख्या में आ रही हैं. ये ठग खुद को पुलिस का अधिकारी बता कर उनके बच्चों को जेल भेजने का डर दिखा लोगों से पैसा ऐंठने में लगे हुए हैं.
साइबर सेल प्रभारी के मुताबिक लखनऊ में बीते दो माह में एक दर्जन से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं. जिसमें ठग खुद को पुलिस अफसर बताकर मोटी रकम ऐंठने की कोशिश में जुटा हुआ है.