रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रुद्रप्रयाग से सामने आया है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक के साथ चंडीगढ़ के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के खिलाफ रुद्रप्रयाग कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, बरामद स्मैक (चिट्टा पाउडर) की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है.
दरअसल, बीती 20 फरवरी की रात में रुद्रप्रयाग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. जहां चेकिंग के दौरान दो युवक पुलिस को देखकर बगले झांकने लगे. जिस पर पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आया. जिसके बाद पुलिस उनके पास पहुंची.
पुलिस के पहुंचते ही दोनों पसीना-पसीना हो गए. जिस पर पुलिस का शक गहरा गया और दोनों की तलाश ली. तलाशी लेने पर एक युवक के पास से 5.18 ग्राम स्मैक तो दूसरे युवक के कब्जे से 5.11 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिस पर दोनों युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.