सहारनपुरः दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार के चलते अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
दो युवक देहरादून से अपनी स्कूटी पर सवार होकर सहारनपुर की ओर आ रहे थे. जैसे ही वह थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के ग्राम शेरपुर के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना राहगीरों ने बिहारीगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से दोनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.