अल्मोड़ा:उत्तराखंड में आए दिन नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. इसी कड़ी में भिकियासैंण रोड पर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को दबोचा है. जिनके पास 10 किलो गांजा मिला है. आरोपी स्कूटी से गांजा की तस्करी कर रहे थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों के खिलाफ भतरौजखान पुलिस टीम ने एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है.
अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान नवोदय विद्यालय चौनलिया से करीब 400 मीटर पहले भिकियासैंण रोड पर एक स्कूटी संख्या UK 15 D 6239 आती दिखाई दी. जिसे रोककर तलाशी की गई तो 10.035 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी-
- नेपाल सिंह पुत्र रेवाराम (उम्र 50 वर्ष), निवासी- काशीनगर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
- दीपक पांचाल पुत्र बलवीर सिंह (उम्र 37 वर्ष), निवासी- कालपुर, सोनीपत, हरियाणा