अल्मोड़ा/रुद्रपुर: उत्तराखंड में नशा तस्करों पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है. ताजा मामला अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर जिले से सामने आए हैं. जहां पहले मामले में अल्मोड़ा के देघाट क्षेत्र में गांजा की तस्करी करने वाले दाे तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. आरोपी कार से गांजा की तस्करी कर रहे थे. वहीं, दूसरे मामले में दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये तस्कर बाइक से चरस लेकर निकले थे.
अल्मोड़ा में कार से गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार:दरअसल, देघाट में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी केलानी रोड पर सुरमोली तिराहे के पास एक कार संख्या DL 9 CAD 1959 आती दिखाई दी. जब कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 17.502 किलो गांजा बरामद हुआ. जिस पर कार सवार रामनगर के लूटाबंड निवासीपीयूष चंद्रा और रामनगर के बेड़ाझाल करनपुर निवासी मोहम्मद हुसैनको गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर देघाट थाने में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. देघाट थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में गांजा तस्करी को लेकर अहम जानकारी दी. आरोपियों ने बताया कि वो गांजे को सराईखेत से लेकर आए थे, जिसे वो बेचने के लिए रामनगर ले जा रहे थे. ताकि, ऊंचे दामों में बेचकर मोटा पैसा कमा सके. वहीं, बरामद गांजे की कीमत 4 लाख 37 हजार रुपए आंकी गई है.