उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में गांजा तो गदरपुर में चरस तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने चारों को भेजा जेल - ALMORA GANJA SMUGGLER ARREST

उत्तराखंड में फैला नशा तस्करी का मकड़जाल, अल्मोड़ा में 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार, गदरपुर में चरस के साथ नशे के 2 सौदागर चढ़े हत्थे

ALMORA GANJA SMUGGLER ARREST
पुलिस की गिरफ्त में नशे के सौदागर (फोटो सोर्स- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2025, 7:56 PM IST

अल्मोड़ा/रुद्रपुर: उत्तराखंड में नशा तस्करों पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है. ताजा मामला अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर जिले से सामने आए हैं. जहां पहले मामले में अल्मोड़ा के देघाट क्षेत्र में गांजा की तस्करी करने वाले दाे तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. आरोपी कार से गांजा की तस्करी कर रहे थे. वहीं, दूसरे मामले में दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये तस्कर बाइक से चरस लेकर निकले थे.

अल्मोड़ा में कार से गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार:दरअसल, देघाट में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी केलानी रोड पर सुरमोली तिराहे के पास एक कार संख्या DL 9 CAD 1959 आती दिखाई दी. जब कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 17.502 किलो गांजा बरामद हुआ. जिस पर कार सवार रामनगर के लूटाबंड निवासीपीयूष चंद्रा और रामनगर के बेड़ाझाल करनपुर निवासी मोहम्मद हुसैनको गिरफ्तार कर लिया गया.

देघाट में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार (फोटो सोर्स- Police)

वहीं, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर देघाट थाने में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. देघाट थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में गांजा तस्करी को लेकर अहम जानकारी दी. आरोपियों ने बताया कि वो गांजे को सराईखेत से लेकर आए थे, जिसे वो बेचने के लिए रामनगर ले जा रहे थे. ताकि, ऊंचे दामों में बेचकर मोटा पैसा कमा सके. वहीं, बरामद गांजे की कीमत 4 लाख 37 हजार रुपए आंकी गई है.

चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- Police)

गदरपुर में आधा किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:उधम सिंह नगर के गदरपुर पुलिस ने 501 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चरस गदरपुर क्षेत्र में 1200 रुपए प्रति तोला नशेड़ियों को बेचते थे. अब टीम आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

आरोपियों को पुलिस की टीम ने गदरपुर के पत्थरकुई के पास से दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहन सिंह निवासी शीतपुरी बासखेडी, केलाखेडा, उधम सिंह नगर और दिनेश सिंह निवासी खेमपुर, गदरपुर बताया. आरोपियों ने बताया कि वो चरस की खेप शितपुरी बासखेडी बेरिया के रहने वाले विशाल से लेकर आए थे. वहीं, चरस तस्करी में इस्तेमाल बाइक को सीज कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details