आगराः आगरा में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. आगरा कमिश्नरेट पुलिस की शहर और देहात में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार भोर 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों से भिड़ंत हो गई. शहर के ट्रांस यमुना थाना पुलिस की आगरा कानपुर हाइवे पर शनिवार सुबह बाइक सवार बदमाश गजनी से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गजनी घायल हो गया. उसके पैर में गोली लग गई. वहीं, आगरा में खंदौली पुलिस की आगरा अलीगढ हाइवे पर 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हुई. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर लूट और अन्य वारदात में फरार 25 हजार के इनामी बदमाश करन उर्फ जहरी की घेराबंदी की गई. आरोपी यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे मलूपुर रोड के साइड रोड पर भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे घेर लिया. इस पर अभियुक्त भागने लगा. इस पर पुलिस ने उसे घेर लिया तो उसने फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. एक गोली उसके दाहिने पैर में जा लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि अभियुक्त का अपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ लूट और गैंगस्टर समेत सात मुकदमे दर्ज हैं.