रुद्रपुर/लक्सर:रुद्रपुर में एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने 300 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, 10 हजार लीटर लहन भी नष्ट किया है. पुलिस की जांच में 4 अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं. जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है. वहीं, लक्सर में दो शातिर चोर ट्रॉली के टायर के साथ पुलिस के हाथ लगे हैं.
दरअसल, बीती देर रात एसओजी और एएनटीएफ टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी रुद्रपुर कोतवाली के बिंदुखेड़ा पुलिया के पास एक संदिग्ध बाइक सवार नजर आया. जब उसे रोका गया तो वो सकपका गया. ऐसे में बाइक में रखे कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें से 100 थैली कच्ची शराब के बरामद हुई.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील मसी निवासी ग्राम हमीदपुर, बिलासपुर, उत्तर प्रदेश बताया. आरोपी सुनील ने बताया कि वो कच्ची शराब की खेप बिंदुखेड़ा निवासी सुखदेव उर्फ सुक्खा की भट्टी से ले कर आ रहा है. जिसके बाद टीम ने बिंदुखेड़ा क्षेत्र स्थित डिबरी नाले के किनारे छापेमारी की.
जहां आरोपी सुखदेव उर्फ सुक्खा निवासी बिंदुखेड़ा की अवैध शराब की भट्टी बरामद हुई. इसके अलावा टीम ने भट्टी के पास चल रही एक अन्य भट्टी में कच्ची शराब निकाल रहे एक आरोपी पूरन सिंह सिंह ग्राम बिन्दुखेडा को भी गिरफ्तार किया गया.
इतना ही नहीं जब टीम ने कुछ दूरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया तो टीम को मौके पर अवैध कच्ची शराब की 6 भट्टियां बरामद हुई. मौके पर चल रही इन 6 भट्टियों में कच्ची शराब बनाई जा रही थी. जिसके बाद टीम ने कच्ची शराब करीब 3 सौ लीटर कब्जे में लेते हुए 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया.