हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में एक शराब के ठेके पर चोरों ने धावा बोल दिया. जहां चोरों ने दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ कर लिया. ठेके में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि चोर शातिराना तरीके से नकदी पर हाथ साफ कर रहे हैं. वहीं, ठेका संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
शराब के ठेके से 45 हजार रुपए ले उड़े चोर:कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि बीती देर रात करीब 2:30 बजे दो चोरों ने जगदीशपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ठेका संचालक की मानें तो दुकान से 45 हजार रुपए रखी हुई थी. जिसे चोरों ने चुरा लिया है. मामले में ठेका संचालक ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. जिस पर कनखल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.