उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में शराब के ठेके में घुसे चोर, कैश पर किया हाथ साफ, CCTV में कैद वारदात - HARIDWAR LIQUOR SHOP THEFT CASE

हरिद्वार में चोरों का आतंक, जगदीशपुर में शराब के ठेके में बोला धावा, दुकान से उड़ाए हजारों रुपए

Theft in liquor shop
शराब के ठेके में चोरी (फोटो सोर्स- CCTV Footage Grab/Liquor Shop Owner)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2025, 5:38 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में एक शराब के ठेके पर चोरों ने धावा बोल दिया. जहां चोरों ने दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ कर लिया. ठेके में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि चोर शातिराना तरीके से नकदी पर हाथ साफ कर रहे हैं. वहीं, ठेका संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

शराब के ठेके से 45 हजार रुपए ले उड़े चोर:कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि बीती देर रात करीब 2:30 बजे दो चोरों ने जगदीशपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ठेका संचालक की मानें तो दुकान से 45 हजार रुपए रखी हुई थी. जिसे चोरों ने चुरा लिया है. मामले में ठेका संचालक ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. जिस पर कनखल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज:उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से ठेके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी एक बार हरिद्वार के जगदीशपुर में शराब के ठेके में चोरी हुई थी. जहां चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे थे और चोरी की घटना को अंजाम दिया था. अब यह दूसरी घटना है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details