राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर में मंदिर के पुजारी पर हमला, बदमाशों ने चाकू से वार कर पुजारी के गले से सोने की चेन लेकर हुए फरार - attack on priest

पुष्कर में के निकट लीला सेवड़ी गांव में प्राचीन श्री अटल छत्र हनुमान मंदिर के पुजारी को चार से पांच बदमाशो ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करके उन्हें घायल कर दिया. बदमाशों ने पुजारी के गले से सोने की चेन भी लेकर फरार हो गए.

पुजारी पर हमला
पुजारी पर हमला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 2:12 PM IST

मंदिर के पुजारी पर हमला

अजमेर. पुष्कर के निकट लीला सेवड़ी गांव में प्राचीन श्री अटल छत्र हनुमान मंदिर के पुजारी को चार से पांच बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करके उन्हें घायल कर दिया. पुजारी पर हमला हुआ उस वक़्त मंदिर के बगल में स्थित कमरे में एक युवक सो रहा था. पुजारी के चिल्लाने पर जब युवक दौड़ कर आया तब बदमाश पुजारी के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. पुजारी को इलाज के लिए अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.

अजमेर ग्रामीण सीईओ रामचंद्र ने बताया कि अजमेर से पुष्कर के बीच लीला सेवड़ी गांव में श्री अटल छत्र हनुमान मंदिर है. मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश शर्मा रात को यहीं सोते हैं. मंदिर के निकट कमरे में ठेकेदार मनोज भी सो रहा था. पुजारी ओम प्रकाश शर्मा ने पुलिस को बताया कि मंदिर के बरामदे में वह सो रहा था. देर रात को 4 से 5 बदमाश मंदिर आए और उन्होंने चाकू से उसे पर हमला कर दिया. बदमाशों ने चाकू से उनके शरीर पर 5 से 6 वार किए हैं. पुजारी ओमप्रकाश के गले में चार सोने की चेन थी जिसको बदमाश छीन कर ले गए है. चार सोने की चेन का वजन 28 तोला बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें: बहुचर्चित पंजीपुरा गोलीकांड केस में दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, विधानसभा चुनाव के दौरान दलितों पर की थी फायरिंग

पुजारी ने मुकाबले की कोशिश :अजमेर के जेएलएन अस्पताल में पुजारी ओम प्रकाश शर्मा का इलाज जारी है. पुजारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि रात को मैं सो रहा था तभी 5 से 6 लोग मंदिर में आए और उन्होंने चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. इस दौरान हिम्मत करके मैं भी उनसे मुकाबला करने की कोशिश की, लेकिन वह गले में से चार सोने की चेन छीनकर भाग गए. बदमाशों के भागने के बाद मैं चिल्ला कर बगल के कमरे में सो रहे मनोज को उठाया और उसको कहा कि पुष्कर थाने फोन लगाओ. पुजारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि वह बदमाशों को नहीं जानता है और ना ही उसकी किसी से कोई रंजिश है. मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में हमलावर साफ नजर आ रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है. उन्होंने बताया कि 3 वर्ष पहले भी मंदिर में लूट की वारदात हो चुकी है

चीख सुनकर पुजारी की ओर दौड़ा : पुजारी के साथ मंदिर में मौजूद मनोज ने बताया कि मंदिर परिसर में बाथरूम बनाने के लिए मैं ठेका लिया था. रात को मैं यही मंदिर की बगल के कमरे में सो रहा था. रात को खाना खाने के बाद मैं कमरे में और पुजारी मंदिर के बरामदे में सो गए. रात को पुजारी के चीखने की आवाज आई और वह जोर-जोर से मुझे पुकार रहे थे. मैं जब कमरे से बाहर निकाल कर उन तक पहुंचा तब तक बदमाश उन पर चाकू से कई बार करके फरार हो चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details