उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों पर रॉड से हमला कर लूटा था मोबाइल, एक आरोपी को एसटीएफ ने दबोचा - ATTACK ON POLICEMEN IN HARIDWAR

हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर रॉड से हमला कर मोबाइल छीनने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, ई-रिक्शा चोरी करने के दौरान पुलिस से हुआ था सामना

STF Arrested Accused
एसटीएफ की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2024, 5:20 PM IST

देहरादून: हरिद्वार जिले के रानीपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. जबकि, दूसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है. आरोपी को एसटीएफ की टीम ने रानीपुर क्षेत्र से दबोचा है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर पुलिस पर हमला किया था, फिर मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था.

पुलिसकर्मियों पर किया था हमला: दरअसल, बीती 15 अक्टूबर को रानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के दो जवान रात में गश्त कर रहे थे. तभी उन्होंने एक स्कूटी चालक और ई-रिक्शा चालक को साथ-साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा. इसके बाद पुलिस के जवानों ने उन्हें रोककर पूछताछ शुरू की और उनकी फोटो लेने की कोशिश की. जिस पर उन दोनों आरोपियों ने अपनी पहचान जाहिर होने के डर से दोनों पुलिसकर्मियों के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया.

हमले में पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद दोनों आरोपी, पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. इस घटना के बाद घायल पुलिसकर्मियों ने रानीपुर थाने में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास और लूट का मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार आरोपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. आईजी गढ़वाल रेंज ने फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया.

यूपी का आरोपी गिरफ्तार: वहीं, मामले में एसटीएफ की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. जिसके तहत घटना में शामिल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए मैनुअल सूचनाओं को इकट्ठा किया गया. इसी कड़ी में तमाम सुरागों और सबूतों के आधार पर घटना में शामिल एक आरोपी अंशुल निवासी भागूवाला, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि, दूसरे आरोपी के अभी फरार होने की बात कही जा रही है.

आरोपी अंशुल अपने साथी के साथ रानीपुर क्षेत्र में एक ई-रिक्शा को चोरी कर ला रहा था. तभी पुलिस के दो जवानों ने गश्त के दौरान उन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद जवानों ने पूछताछ के साथ अपने फोन से उनकी फोटो खींची. ऐसे में पकड़े जाने के डर से उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनका मोबाइल छीन लिया और मौके फरार हो गए. अब आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. - नवनीत सिंह भुल्लर, एसएसपी, एसटीएफ

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details