ऋषिकेश: उत्तराखंड में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी जारी है. ऋषिकेश और आसपास के इलाके में अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले पर पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. खुद एसपी देहात जया बलूनी ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत चंद्रेश्वर नगर में देर रात शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी. दबिश की सूचना मिलते ही तमाम शराब तस्कर अपने घरों पर ताला लगाकर फरार हो गए. कुछ तस्करों के घर दबिश में पुलिस को शराब नहीं मिली.
अवैध शराब की बिक्री होने पर पुलिस की जिम्मेदारी होगी तय:एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 शुरू होने वाली है. यात्रा के दौरान किसी भी तरीके से तीर्थनगरी की छवि अवैध शराब की वजह से धूमिल न हो, इसके प्रयास शुरू किए गए हैं. इसके लिए कोतवाली पुलिस को शराब तस्करों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने साफतौर पर कहा कि अवैध शराब की बिक्री होने पर कोतवाली पुलिस की जिम्मेदारी तय की जाएगी.